December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बदरीनाथ के सौंदर्य को निहारा करीब से, सिंहद्वार पर प्रशंसकों ने उनके साथ खिंचवाई फोटो !!

उत्तराखण्ड;  फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने धाम के सांयकाल के दर्शन कर आरती में भी हिस्सा लिया। करीब पंद्रह मिनट तक वह धाम की पूजाओं में शामिल रहे। वे बदरीनाथ में रात्रि प्रवास करेंगे।

शनिवार को फिल्म अभिनेता रजनीकांत कार से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध होने के कारण वे शाम को साढ़े पांच बजे धाम में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले धाम के दर्शन किए। सिंहद्वार पर प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। रजनीकांत ने बदरीनाथ के सौंदर्य को करीब से निहारा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें बदरीनाथ के अंगवस्त्र और तुलसी माला भेंट की।

रजनीकांत की एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसक उत्सुक दिखे। इस मौके पर नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, थाना बदरीनाथ के कोतवाल केसी भट्ट आदि मौजूद रहे। रविवार को सुबह बदरीनाथ के महाभिषेक में भी रजनीकांत प्रतिभाग करेंगे।

news