श्रीदेव सुमन विवि; श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तीन दिन में संशोधित कर दिया। विवि ने पहले जो रिजल्ट जारी किया था, वह 200 अंकों में से था, जिसे बाद में बदलकर 400 अंकों में कर दिया गया। इससे छात्र असमंजस में हैं।
हालांकि, विश्वविद्यालय का कहना है कि परीक्षा 400 अंकों की ही थी। श्रीदेव सुमन विवि ने गढ़वाल मंडल में करीब 33 बीएड कॉलेजों और अपने परिसरों में दाखिले के लिए 23 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कराई थी। यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी। एक पेपर 200 अंकों का था। दोनों पेपर मिलाकर 400 अंक का।
रिवाइज रिजल्ट वेबसाइट पर देखें : विवि ने अगस्त के पहले सप्ताह में जब परीक्षा परिणाम जारी किया तो 400 के बजाए 200 अंकों में से रिजल्ट देखकर छात्र चौंक गए। विवि तक इस चूक की जानकारी पहुंची तो विवि प्रशासन ने फौरन रिजल्ट रिवाइज करते हुए इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी। जिसमें बताया गया कि रिवाइज रिजल्ट वेबसाइट पर देख लें।
पहले रिजल्ट में छात्रों को 200 में से जो अंक मिले थे, संशोधित रिजल्ट में वह भी दोगुने हो गए। जैसे, एक छात्र को पहले पेपर में 36, दूसरे में 30 मिलाकर 200 में से 66 अंक मिले थे। रिजल्ट संशोधित होने के बाद पहले पेपर में अंक 72, दूसरे पेपर में 60 मिलाकर कुल 132 अंक कर दिए गए हैं।