December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम के प्रशासक कार्यभार लिया संभाल, कार्यभार संभालते ही सफाई व्यवस्था पर फोकस कर दिया शुरू !!

देहरादून;  जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम के प्रशासक कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सफाई व्यवस्था पर फोकस शुरू कर दिया है। आगामी निवेशक समिट को देखते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए निगम को चार जोन में बांटते हुए प्रत्येक जोन के लिए जोनल अधिकारी नामित कर दिए हैं। साथ ही सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने नामित सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि है आवंटित क्षेत्रों में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था के प्रति पूर्णरूप से वह उत्तरदायी होंगे। कहा कि सड़क मार्गों, फुटपाथ, नालियों की सफाई तथा धूल से बचाव हेतु पानी व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, विद्युत पोलों से अव्यवस्थित तारों, केबलों व बैनर इत्यादि को सुव्यवस्थित करवाने के कार्य तत्काल किया जाए।

जोनल अधिकारी प्रत्येक दिन स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अपनी दैनिक रिपोर्ट जिला आपदा परिचालन केंद्र नियंत्रण कक्ष में निर्धारित प्रारुप में देंगे। कहा कि आंवटित क्षेत्रों में सड़क मार्गों एवं फुटपाथों पर कहीं कोई कचरा, प्लास्टिक व धूल न हो तथा सड़कों के किनारे रखे गए डस्टबीन से कूड़ा प्रात ही उठा लिया जाए।

कार्यों की समीक्षा की जाएगी : डीएम ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भानियावाला-लच्छीवाला तथा जोलीग्रांट रानीपोखरी थानों मार्ग की समुचित सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर आयुक्त ऋषिकेश, अधिशारी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का होगा।

प्रत्येक दिन शाम को साढ़े छह बजे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, वन विभाग के विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाने और सफाई व्यवस्था के प्रति वह भी उत्तरदायी होंगे।

इन अधिकारियों को इन क्षेत्रों का बनाया जोनल अधिकारी : -अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल: रिस्पना पुल से नेहरू कालोनी, धर्मपुर, आराघर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनी गेट, आढ़त बाजार, पुलिस लाईन, सर्वे चौक, बहल चौक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, तिब्बती मार्केट तथा परेड ग्राउंड का संपूर्ण क्षेत्र

– उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल: आशारोड़ी से आईएसबीटी, कारगी-सहारनपुर चौक, कारगी से रिस्पना पुल, हर्रावाला, आराघर से माता मंदिर रोड व दून यूनिवर्सिटी मोथोरावाला का संपूर्ण क्षेत्र परिक्षेत्र के जोनल अधिकारी नामित किया गया है।

उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा: घंटाघर से चकराता रोड, बिंदाल पुल, किशननगर चौक, बल्लुपुर चौक, सहस्त्रधारा हेलीपैड, सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक से रायपुर तथा थानों मार्ग।

-मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना: आईएसबीटी से निरंजनपुर मंडी, निरंजनपुर मंडी से सर्वे चौक, बल्लुपुर चौक से एफआरआई तथा दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास का सम्पूर्ण क्षेत्र।

news