December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की भेंट, वैश्विक निवेशक सम्मेलन का दिया निमंत्रण !!

नई दिल्ली; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में दिए गए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा, सभी आवश्यक संसाधन एवं मानवीय सहायता देने, विकट परिस्थिति का निरंतर अनुश्रवण करने और श्रमिकों व उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने से ही हम इस गंभीर संकट से मजदूर भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल रहे।

सौंग बांध, हवाई अड्डा के लिए मांगे 5460 करोड़ : मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सौंग बांध परियोजना के लिए 2,460 करोड़ और जौलीग्रांट स्थित देहरादून हवाई अड्डा उच्चीकरण परियोजना के लिए 3000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के अन्य प्रमुख मसलों पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की। उन्होंने जमरानी बांध परियोजना के लिए 1730.21 की वित्तीय स्वीकृति के लिए आभार जताया। उन्होंने नैनी-सैनी हवाई अड्डे से फिक्स्ड विंग वायुयान के संचालन, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को शीघ्रता से कार्रवाई कराने का अनुरोध किया।

 

news