December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने तीन करोड़ पचास लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर किए हैं एमओयू, चवालीस हजार करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए हो चुका है काम शुरू !!

उत्तराखण्ड;  उत्तराखंड में नए निवेश को धरातल पर उतारने में आने वाली हर अड़चन को दूर करने में इन्वेस्टर्स मित्र निवेशक के साथ होंगे। पहली बार प्रदेश सरकार ने बड़े निवेश प्रस्ताव की ग्राउंडिंग के लिए निवेशकों के साथ इन्वेस्टर्स मित्र तैनात किए हैं।

पहले चरण में उद्योग विभाग ने 10 इन्वेस्टर्स मित्र का चयन किया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने 3.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किए हैं। इसमें 44 हजार करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू हो चुका है। पर्यटन, आयुष एवं वेलनेस, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा, आईटी, रियल एस्टेट, कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में एमओयू हुए निवेश प्रस्ताव की ग्राउंडिंग पर सरकार का विशेष जोर है।

पहली बार सरकार ने निवेशकों को निवेश में किसी तरह की अड़चन न आए। इसके लिए इन्वेस्टर्स मित्र तैनात किए जा रहे हैं। लगभग 30 से अधिक इन्वेस्टर्स मित्र रखे जाने है। इसमें पहले चरण में 10 इन्वेस्टर्स मित्र का चयन किया गया। जिनका काम निवेशकों से लगातार संपर्क कर निवेश प्रोजेक्ट पर फॉलोअप लिया जाएगा। यदि किसी निवेशकों को जमीन या विभिन्न विभागों की अनुमति लेने में कोई दिक्कत है तो इन्वेस्टर्स मित्र संबंधित विभागों और शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों के माध्यम से दूर करेगा।

सीएम आज करेंगे निवेश प्रस्ताव के ग्राउंडिंग की समीक्षा :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सचिवालय में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान एमओयू हुए निवेश प्रस्ताव की ग्राउंडिंग की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे।

news