देहरादून; देहरादून के राजपुर क्षेत्र के सिंगली गांव में गुलदार की धमक से दहशत बनी हुई है। देर रात गुलदार एक घर के आंगन से चार साल के बच्चे का उठा ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमों ने रात भर क्षेत्र में कांबिंग की। सुबह टीमों को पास ही जंगल में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। उधर, क्षेत्र में गुलदार की धमक के बाद भय का माहौल है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए हैं। साथ ही जगह-जगह कैमरे लगाकर क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव में रात करीब दस बजे अरुण सिंह का चार साल का बच्चा मां के साथ आंगन में था। इसी दौरान घर के पास ही घात लगाए गुलदार ने बच्चे को अकेले पाकर उठाकर जंगल में भाग गया। इससे घर में कोहराम मच गया। घर में चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर तत्काल एसएसपी ने सभी सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग शुरू कराई। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ आसपास जंगल में रातभर सर्च अभियान चलाया लेकिन रात को शव बरामद नहीं हो पाया। सुबह टीमों को बच्चे का क्षत-विक्षप्त शव पास ही जंगल में बरामद हुआ। वन विभाग मसूरी रेंज के डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि कांबिग के दौरान एक-दो बार गुलदार दिखा भी, लेकिन इसके बाद वह क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आया
क्षेत्र में पहली बार दिखा गुलदार, भय का माहौल : सिंगली गांव क्षेत्र में गुलदार की धमक से भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण दिन में भी अकेले जाने से डर रहे हैं। रात को लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से जल्द ही गुलदार को पकड़ने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।