देहरादून; बृहस्पतिवार की सुबह बारिश के बाद हिमपात हुआ, लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव मसूरी पर मेहरबान हुए। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। बारिश, बर्फबारी के बाद शहर में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया।
वहीं सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग बर्फ देखने मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांशखंडा पहुंच गए। बर्फबारी के बीच पर्यटक डांस और मस्ती करते नजर आए। वहीं, जाम से भी दो चार होना पड़ा। उधर, रात को बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को देर रात बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। बृहस्पतिवार सुबह शहर में मौसम ने करवट ली और शहर में बर्फबारी शुरू हो गई। सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया।