उत्तराखंड; उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक और बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। बृहस्पतिवार को गौतम ने इंडी गठबंधन के घटक दलों को कुत्तों के झुंड की मिसाल दी।
गौतम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के चुनाव प्रभारी गौतम लोकसभा की पांचों सीटों पर खोले गए कार्यालय के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।