उत्तराखंड; यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री ने धाम की धारण क्षमता (कैरिंग कैपेसिटी) बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से यमुनोत्री धाम में ठहरने की सुविधाएं, होटल, गेस्ट हाउस की संख्या बढ़ाने और अवस्थापना सुविधा जुटाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए। सीएम ने चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन के लिए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण राज्य में सभी तरह की यात्राओं के संचालन का प्रबंधन देखेगा।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र सिर्फ चारधाम तक सीमित नहीं होगा अपितु प्रदेश में सभी प्रकार की यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी प्राधिकरण के दायरे में आएगी। प्राधिकरण गठन के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश में बढ़ते धार्मिक और सामान्य पर्यटन के मद्देनजर हमारे पास एक ऐसी संस्था हो जो इन सब जिम्मेदारियों व तैयारियों का भलीभांति निर्वहन कर सके।