January 16, 2026

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड-ः हरिद्वार में चारधाम यात्रा सीजन और गर्मियों की छुट्टी की वजह से उमड़ रही भारी भीड़, रोज शहर में लग रहा जाम !!

उत्तराखंड;  चारधाम यात्रा सीजन और गर्मियों की छुट्टी की वजह से हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ रही है। रोज शहर में जाम लग रहा है। इसी बीच 16 जून को श्रीगंगा दशहरा है। इस स्नान पर्व हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भीड़ और अधिक बढ़ने से परेशानी भी बढ़ेगी। पुलिस और प्रशासन ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

पुरोहितों का मानना है कि गंगा दशहरा का पर्व तब से शुरू हुआ जब से मां गंगा धरती पर अवतरित होकर हरिद्वार में आईं। इसी दिन गंगा पुत्र भीष्म का भी जन्मदिन होता है। मान्यता है कि इस दिन हरिद्वार हरकी पैड़ी में स्नान करने से 10 प्रकार के पापों का शमन होता है।

 

news