December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश, प्रदेश में रोपवे योजनाओं के लिए ब्रिडकुल होगी नोडल एजेंसी !!

उत्तराखण्ड;   प्रदेश में रोपवे अवस्थापना के संपूर्ण विकास, कंसलटेंसी, तकनीकी और अन्य सेवाओं के लिए ब्रिडकुल राज्य सरकार की नोडल एजेंसी होगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में हुई एक बैठक के दौरान ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित करने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

रोपवे विकास के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी निर्धारित करने के संबंध में हुई बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों व हितधारकों की सहमति लेते हुए अग्रिम कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में ब्रिडकुल रोपवे एवं अन्य निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव एवं पर्याप्त मानव संसाधन रखती है।

ब्रिडकुल के अनुभवों एवं विशेषज्ञता का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे रोपवे विकास के प्रोजेक्टस् में तीव्रता से प्रगति सुनिश्चित होगी। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव लोनिवि डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव लोनिवि धीराज गबर्याल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

news