December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- मूल तैनाती को छोड़कर सुविधाजनक विद्यालयों एवं कार्यालयों में संबद्ध हैं कुछ शिक्षक, एक सौ दो छात्रों पर दो शिक्षिकाएं !!

उत्तराखण्ड;  प्रदेश में शिक्षा विभाग के कारनामे भी अजब गजब हैं। देहरादून जिले के सहसपुर ब्लॉक के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सौ से अधिक छात्र संख्या पर जहां मात्र दो शिक्षक हैं, वहीं 38 छात्र संख्या वाले विद्यालय में चार शिक्षिकाओं की तैनाती की गई है।

यही हाल टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल सहित राज्य के कुछ अन्य जिलों के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का है। जिनमें छात्र-शिक्षक के मानक को ताक पर रखा गया है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता के दावों के बावजूद स्थिति यह है कि कुछ विद्यालयों में मानक से कम तो कुछ में मानक से अधिक शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है।

वहीं, कुछ शिक्षक मूल तैनाती को छोड़कर सुविधाजनक विद्यालयों एवं कार्यालयों में संबद्ध हैं, जिससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सहसपुर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मसरास पट्टी में कक्षा एक में मात्र एक छात्रा है, जबकि कक्षा तीन में सात और पांच में आठ छात्राएं हैं।

स्कूल में कुल 38 छात्र-छात्राएं हैं, जबकि 59 छात्र-छात्राओं तक स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती का मानक है। बताया गया कि इस स्कूल में पहले से तीन शिक्षिकाएं थी। कुछ समय पहले यहां एक अन्य शिक्षिका की तैनाती कर दी गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौंधा में 102 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन इसमें मात्र दो शिक्षक हैं।

इसी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांसवाली में 34 छात्र-छात्राओं पर तीन शिक्षक तैनात हैं। इस स्कूल में कक्षा पांचवीं में मात्र दो छात्र-छात्राएं हैं। एक अन्य प्राथमिक विद्यालय बिरसनी में एक शिक्षक और 32 छात्र-छात्राएं हैं।

ये है छात्र-शिक्षक मानक :  शिक्षा विभाग का छात्र-शिक्षक का मानक बना है। इसके मुताबिक, 30 से अधिक छात्र पर दो शिक्षक होने चाहिए, जबकि 60 से अधिक पर तीन एवं 90 से अधिक पर छात्र शिक्षक स्कूल में होने चाहिए।

शिक्षकों के अभी तबादले नहीं किए जा सकते, अगले शिक्षा सत्र में इसे दिखवाया जाएगा। मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती के लिए अगले सत्र से व्यवस्था की जाएगी, चूंकि अभी मध्य सत्र चल रहा, इसलिए तबादले अभी नहीं किए जा सकते।
-झरना कमठान, शिक्षा महानिदेशक

news