उत्तराखण्ड; दमकल वाहनों की कमी से जूझ रही फायर सर्विस को जल्द ही नए वाहन मिलने वाले हैं। इनमें छोटे बड़े 20 वाटर और फोम टेंडर (दमकल वाहन) चार धाम यात्रा से पहले विभिन्न जिलों की फायर सर्विस यूनिट और स्टेशन में तैनात किए जाएंगे। इनमे से दो दमकल वाहन देहरादून जिले को भी आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा फायर सर्विस जल्द ही कई और वाहनों को खरीदने जा रही है। साथ ही विश्व बैंक को भी वाहनों की खरीद के लिए बजट की मांग विभाग की ओर से की गई है। लंबे समय से प्रदेश के दमकल विभाग में मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। कई जिलों में फायर सर्विस के भवन तक नहीं हैं।
ऐसे में पिछले दिनों विश्व बैंक की मदद से 19 फायर स्टेशन और यूनिट के लिए बजट मिला था। इनमें से कुछेक जगहों पर काम शुरू हो गया है। जबकि, हरिद्वार के बहादराबाद में भवन बनकर तैयार हो गया है। इसी तरह दमकल विभाग में आग बुझाने वाले वाहनों की भी कमी चली आ रही है।
चारधाम यात्रा से पहले तैनाती स्थलों पर भेजा जाएगा : देहरादून जिले की ही बात करें तो यहां पिछले साल ही पांच पुराने वालों को निष्प्रोज्य घोषित किया गया था। इनमें से एक वाहन तो 15 के बजाय 26 साल की सेवा दे चुका था। लेकिन, अब विभिन्न मदों से मिले बजट से नए 20 दमकल वाहनों की खरीद विभाग ने की है। इनमें 10 वाटर टेंडर और 10 फोम टेंडर हैं। इन्हें चारधाम यात्रा से पहले तैनाती स्थलों पर भेज दिया जाएगा। इनमें छोटे और बड़े दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। छोटे वाहनों को विशेष तौर पर पहाड़ों और संकरे स्थानों की आग बुझाने के लिए तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से भी अच्छा खासा बजट मिला है। इस बजट से भी छोटे फायर टेंडर खरीदे जाएंगे। ताकि, फायर सर्विस के बेड़े को मजबूत किया जा सके। साथ ही विश्व बैंक को भी दमकल वाहन खरीद के लिए प्रस्ताव विभाग की ओर से भेजा गया है।
ये होंगे दमकल वाहन :
फोम टेंडर- 05 सात हजार लीटर और 05 तीन हजार लीटर
वाटर टेंडर-05 तीन हजार लीटर ओर 05 सात हजार लीटर
फायर सर्विस के लिए 20 दमकल वाहनों की खरीद गई है। इन्हें जल्द ही विभिन्न जिलों के लिए भेज दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ और वाहन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। विश्व बैंक को भी वाहन खरीदने के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा गया है।-निवेदिता कुकरेती, डीआईजी फायर सर्विस