उत्तराखण्ड; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। सरकार का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।
धामी सरकार के इस निर्णय के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला किए जाने पर विवाद छिड़ा हुआ है। लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं ने मियांवाला के इतिहास को लेकर जानकारी दी।