May 16, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड- भारत के ऑपरेशन सिंदूर, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों व उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक, की मॉकड्रिल तैयारियों पर चर्चा !!

उत्तराखंड;  केंद्रीय गृह मंत्री ने ऑनलाइन बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत उच्चाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पड़ोसी के जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलें दागीं।

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सशस्त्र बलों इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

वहीं प्रशासन और सिविल डिफेंस ने आज बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एयर रेड सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगी। इसके लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी शहर में पांच इलाकों में इस तरह का अभ्यास करेंगे।

news