उत्तराखंड; चारधाम यात्रा में नौ दिन के भीतर दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियाें का आंकड़ा चार लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
धामों में मौसम खराब होने के बाद भी तीर्थयात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल से आठ मई तक चारधामों में 3.98 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।
इसमें केदारनाथ धाम में 1.70 लाख, बदरीनाथ में 79,678, गंगोत्री में 65883, यमुनोत्री में 82840 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि यात्रा पंजीकरण की संख्या 26.21 लाख से अधिक हो गई है।