December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

छात्रा के निजि पलों का अश्लील वीडियो कोचिंग संस्थान में भेजा

देहरादून; छात्रा की निजी पलों की अश्लील वीडियो बनाकर युवक ने उसे छात्रा के कोचिंग संस्थान को भेज दिया। आरोपी ने कई अन्य को भी वीडियो भेजी। छात्रा ने इसे लेकर आरोपी युवक के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि बिहार निवासी छात्रा दून के कोचिंग संस्थान में डिफेंस की पढ़ाई कर रही है। वह बीते 14 जुलाई को ही यहां पढ़ाई करने आई। बिहार का विजय राज नाम का युवक उसका पहले से दोस्त था। आरोप है कि उसने छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो छात्रा के कोचिंग संस्थान के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। वीडियो सोशल मीडिया के जरिए कई अन्य को भी भेजी गई। कोचिंग संस्थान में पता लगाने पर छात्रा ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस आरोपी विजय राज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा ने मांग उठाई की सोशल साइटों से यह वीडियो हटवाया जाए।

news