उत्तराखंड; उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक बाल महिला कल्याण समिति चलाने वाला चंदन सिंह मनराल को गिरफ्तार किया है। बाल महिला कल्याण समिति चलाने वाला चंदन सिंह मनराल धंधेबाजी कर करोड़ों का मालिक बन बैठा। एसटीएफ की पूछताछ में उसके पास करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की पूछताछ में उसके पास करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ हैं।
आरोपी ने ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रशर और मुख्य सड़क पर कॉमर्शियल प्लाट बना डाले। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के आधार पर मिले साक्ष्यों के बाद पूरी पड़ताल की जा रही है। दून में एक दलाल की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने कुछ साक्ष्य मिलने पर काशीपुर से एक पुलिस कर्मी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा। इसके बाद एसआईटी को कई और साक्ष्य घोटाले के संबंध में मिले। जिनके आधार पर एसटीएफ ने सितारगंज, किच्छा, जसपुर और काशीपुर से अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
कुछ और लोगों को भी एसटीएफ ने अपने रडार पर लिया था। जिनके खिलाफ एसआईटी साक्ष्य संकलन में जुटी है। कुछ साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं का एक स्टोन क्रशर स्वामी भी एसटीएफ की रडार पर था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी चंदन सिंह मनराल एक एनजीओ भी चलाता है और करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। वह पहले गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का करीबी बताया गया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह 21वीं गिरफ्तारी है। पहले चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। अभ्यर्थियों को टैंपो ट्रैवलर से ले गया आरोपी चंदन सिंह मनराल एक टैंपो ट्रैवलर से अभ्यर्थियों को धामपुर ले गया और वहां पर सवाल हल कराए गए। उसके बाद उसने कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने का काम किया। आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, त्रिरसठ की उम्र में जालसाजी, अपने क्षेत्र में बेचे पेपर पकड़ा गया चंदन सिंह इस उम्र में भी उसने जालसाजी नहीं छोड़ी। एसटीएफ से पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं। जिस पर एसटीएफ की टीम काम कर रही है। आरोपी चंदन ने परीक्षा में अपने क्षेत्र के कई लोगों को लाखों रुपये लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया था।
पूरे मामले में पेपर उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश में एसटीएफ जुटी हैं। यूपी के कई जिलों में एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। वहीं कुमाऊं में भी अन्य आरोपियों की तलाश है।
इन संपत्तियों का पता चला 15 एकड़ जमीन, पीरुमदारा में दस बीघा खेतिहर भूमि, रामनगर में पीरुमदारा में स्टोन क्रशर व ट्रक, मनराल ट्रेेवेल्स एजेंसी, तेरह बस, बाल महिला कल्याण का एनजीओ, नैनीताल में तीन मंजिला मकान, मुख्य सड़क पर कॉमर्शियल प्लाट, आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते
संपादन: अनिल मनोचा