हरिद्वार: भगवानपुर थाना पुलिस ने चानचक गांव में छापेमारी कर खेत में गोकशी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को देख तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके से 110 किलो प्रतिबंधित मांस और कुछ औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
गोकशी पर लगाम कसने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। घटना के मुताबिक, टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चानचक गांव स्थित इशफाक के खेत में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई तो मौके से आलम उर्फ जान आलम पुत्र अखलाख निवासी सिरचंदी, फजलुर रहमान पुत्र इरफान निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर को 110 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से तीन लोग भाग निकले। फरार आरोपितों की पहचान उस्मान पुत्र लाला निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर, गुल्लू पुत्र इरफान निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल और इशफाक पुत्र नमालूम निवासी सिरचन्दी के रूप में हुई है।
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चानचक गांव के पास एक खेत में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। मौके से मांस के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
News 24 x 7