December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नंदासैण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गोपेश्वर: चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नंदासैण में शुक्रवार को ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ के तहत बहु विशेषज्ञ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 1495 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1334 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 195 हड्डी रोग, 91 ईएनटी, 18 ऑडियोमेट्री जांच, 139 आंख जांच, 45 बाल रोग, 125 स्त्री महिला रोग, 38 दंत रोग, 59 रक्त जांच, 158 सामान्य रोग, 135 जनरल सर्जरी, 46 दिव्यांग प्रमाण, चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू किए गए छह मानसिक रोगियों की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। जिसमें से धानई गांव के एक मानसिक रोगी का घर ही जांच कर प्रमाण पत्र बनाया गया। महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने 58 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया। इन सभी महिलाओं को एक दिन उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग में अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। आयुष विंग की ओर से 90, होम्योपैथी की 150 लोगों को दवा वितरण की गई। शिविर में 51 लोगों का कोविड टीकाकरण भी किया गया। चिकित्सा शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से तीन आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आय एवं सम्पत्ति प्रमाण, 11 बीपीएल प्रमाण पत्र, 150 परिवार रजिस्टर की नकल, 51 पेंशन सत्यापन (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग) तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 40 लोगों को कानूनी सलाह दी गयी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शिविर में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक आसानी से चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम से बाल रोग, हड्डी, नेत्र व क्षय रोग, आंख, नाक, कान तथा विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। बीमारी से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में लाकर उपचार की सुविधा दी जाएगी। सभी रोगों का उपचार शिविर में हो सके, इसके लिए जनपद के बाहर से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बुलायी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य स्टालों का निरीक्षण किया और जनता की समस्याएं भी सुनी। यहां भी आयोजित होंगे शिविर आगामी 03 सितंबर को मलारी, 13 सितंबर को सलना, 22 सितंबर को निजमुला, 11 अक्टूबर को सितेल, 28 अक्टूबर को झिझोणी, 10 नवंबर को लोल्टी, 26 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम, 13 दिसंबर को रौता, 30 सितंबर को सवाड, अगले साल 11 जनवरी को मटई, 25 जनवरी को कुनीपार्था, 9 फरवरी को जस्यारा, 24 फरवरी को परखाल, 10 मार्च को मेहलचैरी, 20 मार्च को लोहाजंग, 28 मार्च को स्यूणबेमरू में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
news