December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

शातिर व्यक्तिगत हमलों से गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेतृत्व को दिया धोखा- जयराम रमेश ने पर कसा तंज।

नई दिल्ली;  कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ सबसे बड़े सम्मान के साथ व्यवहार किया गया है, उसने अपने शातिर व्यक्तिगत हमलों से पार्टी नेतृत्व को धोखा दिया है। इससे पता चलता है कि उसका सच्चा चरित्र क्या है। जयराम रमेश ने शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद पर कटाक्ष किया। आजाद ने आज ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आजाद का नाम लिए बिना एक ट्वीट में जयराम रमेश ने कहा कि  (गुलाम नबी आजाद) डीएनए को (संशोधित) किया गया है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक व्यक्ति जिसे कांग्रेस नेतृत्व द्वारा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया। उसने अपने शातिर व्यक्तिगत हमलों से पार्टी को धोखा दिया है। यह सब उसके असली चरित्र को प्रकट करता है। के को किया गया है।’ इसके पहले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को राहुल गांधी की ‘अपरिपक्वता’ का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पेज के पत्र में आजाद ने दावा किया कि एक मंडली पार्टी चलाती है, जबकि वह सिर्फ एक नाममात्र की मुखिया थीं और सभी बड़े फैसले ‘राहुल गांधी या बल्कि उनके सुरक्षा गार्डों और पीए द्वारा लिए जाते थे।आजाद के जम्मू-कश्मीर के संगठनात्मक पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

news