इस बीच इस घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है। इस दुष्कर्म कांड के बारे में पूछे गए सवाल पर घोष ने कहा कि कश्मीर में सेना के खिलाफ इस तरह के झूठे आरोप लगाए जाते हैं। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो यह एक भयानक घटना है। इधर, बनगांव जिला पुलिस के एसपी तरुण हलदर ने प्राथमिकी के हवाले से कहा, पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बीएसएफ की जीतपुर बीओपी के पास दोनों जवानों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस इसकी जांच कर रही। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से भारत की रहने वाली पीड़िता की कुछ वर्ष पहले बांग्लादेश में शादी हुई है। वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए यहां आई थी। इसके बाद दलाल की मदद से वह अवैध तरीके से वापस बांग्लादेश जा रही थी। दलाल ने उसे सीमा के पास ले जाकर छोड़ दिया था, उसी दौरान यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि महिला का बयान दर्ज किया गया है और उसकी चिकित्सकीय जांच भी कराई गई है।