December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उड़ता पंजाब- शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर अनुशासनात्मक हो सकती है कार्रवाई

पंजाब;  नशे में धुत होकर क्लासरूम पहुंचे प्रोफेसर! वायरल वीडियो पठानकोट के जीएनडीयू कॉलेज का है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक प्रोफेसर टिप टॉप होकर कॉलेज पहुंचा है। सभी छात्र उनका आदर सत्कार भी करते हैं। तभी प्रोफेसर की जुबान और पांव लड़खड़ाने लगते हैं। छात्र प्रोफेसर के अंदाज को भांप लेते हैं। इसके बाद सभी प्रोफेसर के साथ मस्ती करने लगते हैं। प्रोफेसर स्थानीय भाषा में कुछ देर तक जिरह करते हैं। प्रोफेसर के अंदाज से ऐसा लग रहा है कि वह किसी विषय को लेकर बड़ी कुंठित थे, जिसकी भड़ास निकाल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में प्रोफेसर ने क्लास रूम में जो नाटक किया है। उसकी जितनी आलोचना की जाए, कम है।जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसमें उड़ता पंजाब का एक और हास्यास्पद दृश्य देखा जा सकता है। पंजाब में यह आम बात है, लेकिन शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर जाना बिल्कुल गलत है। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज में शराब पीकर पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। इस तरह की ओछी हरकतों से टीचर को बचना चाहिए।

लड़खड़ाते पांव से प्रोफेसर कभी आगे तो कभी पीछे जा रहे हैं। कुछ देर तक जिरह करने के बाद प्रोफेसर शायद छात्रों के अनुरोध पर पंजाबी गाना गाने लगते हैं। वहीं, लड़कियां भी प्रोफेसर के सुर में सुर मिलाकर गा रही हैं। इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला नशे में धुत दिखी थी। इसके चलते महिला सही से चल नहीं पा रही थी। वह एक ही जगह पर खड़ी होने की कोशिश कर रही थी। वहीं, राह चलते लोग दूर से ही महिला को देख आगे बढ़ जाते थे।

इस वीडियो को  सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-नशे में धुत होकर क्लासरूम पहुंचे प्रोफेसर! वायरल वीडियो पठानकोट के जीएनडीयू कॉलेज का है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 76 हजार बार देखा गया है। वहीं, लोगों ने वीडियो को देखकर कड़ी आलोचना की है। एक यूजर  ने लिखा है- बधाई हो दिल्ली मौडल। दिल्ली मॉडल अब पंजाब में भी अपनी ख्याति अर्जित कर रहा है । एक अन्य यूजर ने लिखा है- जिस प्रदेश का मुखिया हो शराबी, प्रजा पिये तो क्या है खराबी

संपादन: अनिल मनोचा

 

 

news