हरिद्वार; पतंजलि योगपीठ की वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान स्क्रीन पर अश्लील वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पतंजलि की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा जान बूझकर किया गया। पुलिस ने पतंजलि अनुसंधान के पदाधिकारियों की शिकायत पर महाराष्ट्र निवासी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक पतंजलि अनुसंधान संस्थान के ग्राफिक डिजाइनर कमल भदौरिया और डाटा विश्लेषक के पद पर कार्यरत शिवम वालिया ने शिकायत देकर बताया कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान में हर महीने के दूसरे शनिवार को ऑडिटोरियम में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (पीआरआई) के वैज्ञानिकों के उच्च स्तरीय विज्ञान कार्यक्रम होता है। जिसमें एक विषय को लेकर भाषण के रूप में जानकारी दी जाती है। बीते 12 नवंबर को पतंजलि ऑडोटोरियम में शाम 5:30 बजे तक कार्यक्रम हुआ। जिसमें 150 महिला और पुरुष प्रतिभाग कर रहे थे।
आरोप है कि जूम एप के जरिये महाराष्ट्र से एक व्यक्ति शाम चार बजे कार्यक्रम से जुड़ा। 4:56 बजे स्क्रीन पर अश्लील वीडियो शेयर कर दी। जिससे सभी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। आरोप है कि जानबूझकर महिला और पुरुष वैज्ञानिकों व पतंजलि को देश-विदेश में बदनाम करने की दृष्टि से यह अश्लील वीडियो शेयर किया गया।