December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखण्ड- डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने लोगों को सौंपे उनके खोए मोबाइल, चोरी के मामले में फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार !!

देहरादून;  पुलिस ने मोबाइल की बड़ी रिकवरी की है। उत्तराखंड सहित दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार के रहने वालों के फोन भी बरामद किए गए हैं। इन फोन की कीमत 50 लाख से ज्यादा है। पुलिस ने 252 लोगों को उनके खोए फोन लौटाए। इतने लंबे समय बाद अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।

मिली जानकारी के अनुसार,  सोमवार को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने अपने हाथों से लोगों को उनके खोए मोबाइल सौंपे। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय की एसओजी टीम और जिले की साइबर क्राइम सेल की ओर से संयुक्त रिकवरी की गई। चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम को दस हजार का इनाम दिया गया। इनामी शहबाज को यूपी के जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चांदी की चैन भी बरामद हुई है।

संपादन: अनिल मनोचा

news