December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

देहरादून- नशा मुक्त देवभूमि और एंटी ड्रग्स डे 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का लक्ष्य, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस और सहयोगी विभागों के साथ की बैठक !!

देहरादून;  नशा मुक्त देवभूमि और एंटी ड्रग्स डे को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस और सहयोगी विभागों के साथ बैठक की। इस दौरान 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी विभागों के साथ एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने पर मंथन हुआ। बताया कि आगामी 5 जुलाई को फिर इस संबंध में फोलअप बैठक होगी।

ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई के लिए त्रिस्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) दोनों रेंज में काम करेगी। यह दोनों यूनिट नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की निगरानी में काम करेगी। एएनटीएफ ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई के साथ संपत्तियां भी जब्त कर सकेगी। दोनों टास्क फोर्स कई स्तरों पर जागरूकता अभियान और नशे के जाल में फंसे लोगों को निकालने का भी काम करेगी।

news